G-KBRGW2NTQN कोरोना का कहर, 24 घंटे में 81,466 नए केस, 469 लोगों की मौत – Devbhoomi Samvad

कोरोना का कहर, 24 घंटे में 81,466 नए केस, 469 लोगों की मौत

नई दिल्ली। भारत में पहले जैसी स्थिति बनती दिखाई दे रही है। शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के बाद कोरोना छह महीने के टॉप पर है। पिछले 24 घंटों में देशबर में 81 हजार 466 मामले सामने आए हैं। वहीं दूसरी ओर 469 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद देशभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 63 हजार 3 सौ 96 पहुंच गया है। पूरे देश में कोरोना त्राही-त्राही मचा रखी है। एक तरफ जहां देश में टीकाकरण के तीसरा चरण शुरू हुआ है और इसकी गति बढ़ाई गई है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना ने भी रफ्तार बढ़ा ली है। पिछले 24 घंटों में आए मामलों के बाद से देश में 6,14,696 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो बीते 24 घंटों में 50हजार 356 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं जिसके बाद देशभर में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1,15,25,039 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *