G-KBRGW2NTQN शक्ति की उपासना का पर्व चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल से – Devbhoomi Samvad

शक्ति की उपासना का पर्व चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल से

देहरादून। शक्ति की उपासना का पर्व चैत्र नवरात्र इस बार मंगलवार यानि 13 अप्रैल से शुरु हो रहे हैं। घटस्थापना के साथ नवरात्र की शुरुआत होगी। नवरात्र पूरे नौ दिनों तक मनाया जाएगा। इस बार कोई तिथि क्षय नहीं है। 21 अप्रैल को नवरात्र का समापन होगा। नवरात्र के साथ हिन्दु नववर्ष की शुरुआत भी होगी। नवरात्र में नौ दिनों तक माता के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है। नवरात्रि में मां दुर्गा के स्वरूपों की पूजा अर्चना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और उनके जीवन में खुशहाली आती है। ज्योतिषों के अनुसार नवरात्र की पूजा 13 अप्रैल को घटस्थापना से होगी। घट स्थापना 13 अप्रैल की सुबह पांच बजकर 28 मिनट से सुबह 10 बजकर 14 मिनट तक शुभ मुहूर्त है।  कलश स्थापना से लेकर कन्या पूजन तक आपको फलाहार करते हुए व्रत करना होता है। माता के भक्त मां को प्रसन्न करने के लिए नौ दिन तक उपवास रखते हैं। नवरात्र को लेकर बाजार में पूजा सामग्री की दुकानें सजने लगी है।
इन स्वरूपों की होगी पूजा-
13 अप्रैल  -घट स्थापना, प्रथम मां शैलपुत्री ।
14 अप्रैल – द्वितीय ब्रहमचारिणी ।
15 अप्रैल – तीसरे दिन मां चंद्रघटा ।
16 अप्रैल-  चौथे दिन मां कुष्मांडा ।
17 अप्रैल- पांचवें दिन स्कंदमाता ।
18 अप्रैल- छठें दिन मां कात्यायनी ।
19 अप्रैल- सातवें दिन मां कालरात्रि ।
20 अप्रैल- आठवें दिन महागौरी ।
21 अप्रैल- महानवमी, मां सिद्धिदात्री ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *