मसूरी-राजपुर ट्रैकिंग रूट पर लगी आग ने छुटाए वन विभाग के पसीने
देहरादून। शहनशाही आश्रम होते हुए जाने वाले मसूरीः ओल्ड राजपुर ट्रैकिंग रूट के पास पहाड़ी में आग लग गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि, कुछ हिस्से में आग पर बुझा ली गई, लेकिन दूसरी ओर खड़ी चट्टान होने के कारण आग नहीं बुझाई जा सकती है।
देर रात मसूरी-राजपुर ट्रैकिंग मार्ग के पास पहाड़ी पर आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना मसूरी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से एक हिस्से में आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन दूसरे हिस्से में आग अभी भी लगी हुई है। वन दरोगा एसपी भट्ट ने बताया कि जिस हिस्से में अभी भी आग लगी हुई है, खड़ी पहाड़ी होने की वजह से वहां तक पहुंचना बहुत मुश्किल है। उस हिस्से में ज्यादातर झाड़ियां हैं। उन्होंने बताया कि देर रात तक वन विभाग की टीम मौके पर रही और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।