G-KBRGW2NTQN डा. धन सिंह ने किया विभिन्न कार्यों का शिलान्यास – Devbhoomi Samvad

डा. धन सिंह ने किया विभिन्न कार्यों का शिलान्यास

पौड़ी। उत्तराखंड के उच्च शिक्षा व आपदा प्रबंधन एवं पुर्नवास राज्यमंत्री डा. धन सिंह ने श्रीनगर विधानसभा के राठ क्षेत्र में विभिन्न नये कामों का शिलान्यास व कुछ का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। मंत्री डा. धन सिंह के कार्यक्रमों में भारी भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंस के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती दिखीं।  रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत थलीसैण के विनसर महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने विनसर मंदिर को जाने वाले संपर्क मार्ग निर्माण, इंटरलॉक टाइल्स व रैलिंग निर्माण का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने तोल्यू पेयजल योजना का लोकार्पण भी किया। सीएचसी थलीसैण में डा. रावत ने ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों को आयक निर्देश दिए। ब्लाक सभागार में सिंचाई, लोनिवि सहित अन्य विभागों की समीक्षा बैठक लेते हुए चोपड़ाकोट-चौथान के निर्माणाधीन व स्वी.त कार्यों की जानकारी ली। डा. रावत ने कहा कि विकास कार्यों में अधिकारी किसी भी स्तर पर हीलाहवाली न बरतें, किसी भी स्तर पर शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं इससे पहले उच्च शिक्षा मंत्री ने पैठाणी, त्रिपालीसैण एवं पल्लीसैण में उज्जवला गैस कनेक्शन वितरित किए। साथ ही बनास, दौला, सिरतोली, कुठ, बड़ेथ और नौड़ी में जनसंपर्क किया। पैठाणी में कंडारस्यू ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना से लाभान्वित होने वाली ग्राम सभा चोपड़ा ,गोदा, मथीगांव, नौगांव, नलई, मरगांव, मलुंड, कनाकोट, डांग, पाटुली, खंडूली, बूंगा, बर्शिला, सांकर और डूंगरी के प्रधान, उप प्रधान, वार्ड मेंबर, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों की बैठक ली। डा. रावत ने जीआईसी सौंठ के भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास भी किया। उप स्वास्थ्य केंद्र त्रिपालीसैण का जायजा भी लिया। इस मौके पर कनिष्ठ प्रमुख थलीसैण अजरुन सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष थलीसैण सुरेंद्र सिंह नेगी, पैठाणी वीरेंद्र रावत, जिला पंचायत सदस्य गणोश नेगी राठी, प्रियंका रावत, भरत पंवार, उत्तम सिंह, आनंद सिंह नेगी, नवीन जोशी, त्रिलोक सिंह आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *