G-KBRGW2NTQN मदमहेर व तुंगनाथ घाटी के एक हजार से ज्यादा गरीबों को बांटी राशन – Devbhoomi Samvad

मदमहेर व तुंगनाथ घाटी के एक हजार से ज्यादा गरीबों को बांटी राशन

ऊखीमठ। दीक्षा प्रापर्टी के चेयरमैन कुलदीप रावत के सहयोग से केदार घाटी, कालीमठ,  मदमहेर घाटी व तुंगनाथ घाटी के लगभग एक हजार से ज्यादा गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री, मास्क व सैनिटाजर वितरित किया गया। जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता लवीश राणा ने बताया कि दीक्षा प्रापर्टी के चेयरमैन कुलदीप रावत के सहयोग से विगत दिनों  मदमहेर घाटी के पाली सरुणा, फापंज, गड़गू, बुरुवा, जग्गी बगवान, उनियाणा, रांसी व गौंडार के 172 गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री, मास्क व सैनिटाइजर वितरित किया गया तथा कालीमठ घाटी के कालीमठ, कुणजेठी, कविल्ठा, कोटमा, ब्यूखी, स्यांसू, जाल तल्ला, चौमासी के लगभग 207 गरीब व असहाय परिवारों को भी खाद्यान्न सामाग्री वितरित की गयी। 

 

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विक्की आनन्द ने बताया कि दीक्षा प्रापर्टी के चेयरमैन कुलदीप रावत के सहयोग से तुंगनाथ घाटी के किमाणा, पठाली, सारी, कन्था, डुंगर सेमला, दिलमी, दैड़ा, उषाडा, डूण्डू,बरंगाली, पाबजगपुडा व मक्कू के 284 गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान सामाग्री वितरित की गयी। सामाजिक कार्यकर्ता रोबिन सिंह रावत ने बताया कि दीक्षा प्रापर्टी के सहयोग से केदार घाटी के बणसू, त्यूड़ी, खुमेरा, रूद्रपुर, कोरखी ब्यूग, मैखण्डा, खडिया, धान्यू, बडासू, शेरसी, जामू तथा रविग्राम के 270 गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री वितरित की गयी है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु भटट ने बताया कि आने वाले दिनों में सेमी भैंसारी, गुप्तकाशी, नाला, नारायणकोटि, सांकरी, देवर, देवसाल, रामपुर, सीतापुर, त्रियुगीनारायण व तोषी के गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री वितरित की जायेगी। इस मौके शिवराज चौधरी, वीरपाल कण्डारी, जिला पंचायत सदस्य बबीता सजवाण, विनोद अथंवाल, जगदीश पुजारी, अवधेश रावत, रक्षित बगवाड़ी, अभिषेक शुक्ला, विक्की राणा, विराट भटट्, प्रधान सरोज भटट्, कुन्ती नेगी, कमलेन्द्र नेगी, प्रदीप राणा, गजपाल राणा, सुदर्शन राणा, आशा सती, मुलायम सिंह तिंदोरी, पुर्व प्रधान नरोत्तम राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य बलवीर भटट्, मदमहेर घाटी विकास मंच अध्यक्ष मदन भट्ट, विजयपाल सिंह रावत सहित विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *