G-KBRGW2NTQN चमोली में पर्यटन व होम स्टे में 3.57 करोड़ मंजूर – Devbhoomi Samvad

चमोली में पर्यटन व होम स्टे में 3.57 करोड़ मंजूर

चमोली। चमोली जिले में वीरचंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार तथा दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) योजनाओं के लिए 27 लोगों के लिए 3 करोड 56 लाख 99 हजार के ऋण आवंटन को मंजूरी मिल गई है। मंगलवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति ने वीरचंद्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत वाहन मद में 10 तथा गैर वाहन मद में 2 लाभार्थियों तथा दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास योजना के तहत होम स्टे संचालन के लिए 15 लाभार्थियों का चयन किया। डीएम ने समिति के समक्ष आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार लेते हुए वीरचंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के पात्र लाभार्थियों के प्रस्तावों को मंजूरी दी। साक्षात्कार के दौरान समिति ने दस्तावेजों की गहनता से जांच करने के बाद प्राप्त आवेदनों का अनुमोदन किया। वीरचंद्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत समिति ने वाहन मद में 10 लाभार्थियों को वाहन क्रय के लिए 83.04 लाख, गैर वाहन मद में 2 लाभार्थियों को होटल, मोटल, फास्टफूड सेंटर, वर्कशॉप आदि के संचालन हेतु 45 लाख तथा होम स्टे संचालन के लिए 15 लाभार्थियों को 2.28 करोड़ के ऋण मंजूर किए। डीएम ने सभी चयनित लाभार्थियों को एक सप्ताह के भीतर जरूरी दस्तावेज बैंक में जमा करते हुए स्वीकृत ऋण धनराशि लेकर स्वरोजगार शुरू करने को कहा।
मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी ने चयनित लाभार्थियों को अपने व्यवसाय से अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ने की बात कही ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेंद्र पांडे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए शासन से जिला पर्यटन कार्यालय को वाहन मद में 13, गैर वाहन मद में 14 तथा होम स्टे 75 का लक्ष्य मिला है। वाहन मद में 12, गैर वाहन मद में 4 तथा होम स्टे में 17 लोगों ने आवदेन किए। सभी आवेदनों को स्वीकृति/अनुमोदन के लिए चयन समिति के समक्ष रखा गया। बताया कि वीर चंद्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत गैर वाहन मद में होटल/मोटल, फास्टफूड सेंटर, वर्कशॉप आदि हेतु 33 प्रतिशत अनुदान पर 40 लाख की सीमा तक तथा वाहन मद में व्यावसायिक वाहन खरीद के लिए 25 प्रतिशत अनुदान पर ऋण स्वीकृत किया जाता है। बैठक में लीड बैंक अधिकारी प्रताप सिंह राणा, नाबार्ड के डीडीएम अभिनव कापडी, एआरटीओ अल्विन रॉक्सी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक वीएस कुंवर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *