डॉक्टर्स डे पर श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के 24 डाक्टर हुये सम्मानित
श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में डॉक्टर्स डे पर कार्यक्रम आयोजित कर कोरोना काल में अच्छा कार्य करने वाले 24 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम को वचरुअल सम्बोधित करते हुये हेनब उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा वि विद्यालय के कुलपति प्रो. हेमचन्द्र द्वारा सबसे पहले सभी डाक्टरों को डॉक्टर्स डे की बधाई दी गयी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में डाक्टरों, पैरामेडिकल व नर्सिंग स्टाफ ने काफी अच्छा काम किया है। कोरोना में अपनी जान की परवाह ने करते हुये लोगों की जान बचाई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज द्वारा काफी अच्छा काम किया गया है जिसके लिये प्राचार्य, डॉक्टर सहित सभी कर्मचारी बधाई के पात्र है। कुलपति ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है मेडिकल कॉलेज आगे भी मरीजों की ऐसी ही सेवा करता आयेगा। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के 24 डाक्टरों को सम्मानित भी किया गया। यह सम्मानित कुलपति की उपस्थित में मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य द्वारा दिया गया। सम्मान पाने वालों में डा. केएस बुटोला, डा. लीना फिरमाल, डा. अभिशेक रस्तोगी, डा व्यास कुमार, डा. सुरिन्दर सिंह, डा. वरूण प्रसाद, डा. सत्येन्द्र यादव, डा. सतीष कुमार, डा. याषिक बसंल, डा. किंगषुक लाहोन, डा. विमल गुंसाई, डा. जय कुमार, डा. अजरुन सिंह, डा. एएन पाण्डेय, डा. पवन बट्ट, डा. आरके सैनी, डा. स्वेताभ प्रधान, डा. कैलाष गैरोला, डा. सरिका पलेपू, डा. आलोक कुमार, डा. विक्की बक्सी, डा. दीपक द्विवेदी आदि शामिल थे। वहीं कार्यक्रम से पूर्व उन सभी डॉक्टरों को श्रद्वांजलि जिनकी मृत्यु कोविड मरीजों की सेवा करते हुये हुई।