G-KBRGW2NTQN प्रदेश में लगेंगे सेब के एक हजार बगीचे:डा. धन सिंह रावत – Devbhoomi Samvad

प्रदेश में लगेंगे सेब के एक हजार बगीचे:डा. धन सिंह रावत

देहरादून। उत्तराखंड राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के कार्यालय सभागार में सहकारिता मंत्री डा.धन सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक में हुई। मंत्री ने एप्पल फेडरेशन को निर्देश दिए कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि ऋण योजना के अंतर्गत 1000 सेब के बगीचे विकसित किए जाएं। साथ ही 1,000 पुराने सेब के बगीचों का सुदृढ़ीकरण किया जाए। उन्होंने फेडरेशन के जिलो के सभी निदेशकों को 100 सेब के बगीचे हर जिले में विकसित करने का लक्ष्य दिया गया है। बैठक में एप्पल फेडरेशन बोर्ड की बैठक में निर्णय हुआ कि उद्यान विभाग उत्तराखंड के पूर्व निदेशक बीर सिंह नेगी को फेडरेशन में औधानिक सलाहकार बनाया जाए। सभी निदेशकों ने अपनी सहमति जताई। नेगी उद्यान विभाग के विशेषज्ञ रहे हैं और वह एप्पल फेडरेशन को विस्तार देने के लिए तकनीकी सलाह देंगे। जिससे सेबों के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।
राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के नोडल अधिकारी आनंद एडी शुक्ल ने बैठक में जानकारी दी कि उत्तराखंड में सेब के 17 कलस्टर बना दिए गए हैं जिनमें 8000 किसानों को जोड़ दिया गया है। अभी और 14 नई कोआपरेटिव सोसायटी बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी कार्यवाही गतिमान है। और साथ ही इन 14 समितियों से गढ़वाल मंडल एवं कुमाऊँ मंडल में 12 हजार सीमांत एवं लघु किसानों को जोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस साल एप्पल फेडरेशन 17 कोआपरेटिव समितियों के द्वारा पंजीकृत कृषक सदस्यो से सीधे सेब खरीदने की तैयारी कर रही है,जिसका भुगतान सीधे उन्हीं के खातों में किया जाएगा। सचिव सहकारिता एवं मुख्य कार्यक्रम निदेशक आर मीनाक्षी सुंदरम ने बैठक में फेडरेशन के एमडी एवं सचिव को निर्देशित किया कि यह कार्य योजना त्वरित गति से 15 दिन के भीतर लागू की जाये। और किसानों का सम्पूर्ण माल ग्रेड ए , ग्रेड बी, ग्रेड सी खरीद कर किसानों को डीबीटी (डाइरेक्ट बैनिफेसरी ट्रांसफर खातों में किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *