जहर खाकर दी जान
देहरादून। प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। बुधवार देर रात परिवार के सभी लोग सो गए थे तो उसने घटना को अंजाम दिया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बुधवार देर रात्रि समय करीब एक बजे थाना प्रेमनगर को घटना की सूचना मिली। काल करने वाले ने बताया कि शेखर नौटियाल पुत्र एलपी नौटियाल निवासी बिधौली लोअर कंडोली थाना प्रेमनगर ने अपने घर में विषैला पदार्श खा लिया है। जिसको उपचार केक लिये अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस मामले में पंचायतनामा तथा अन्य कानूनी कार्रवायी की।