ग्राम प्रधानों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
रुद्रप्रयाग। 12 सूत्री मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों का ब्लॉक मुख्यालयों पर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इस मौके पर सीएससी को प्रतिमाह ढाई हजार रुपये देने का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की गई।
ब्लॉक मुख्यालय अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ एवं जखोली पर धरना देते हुए ग्राम प्रधानों का कहना था कि कोरोनाकाल में लॉकडाउन में शहरों से गांवों में लौटे प्रवासियों की निगरानी सहित क्वारंटीन सेंटरों की देखरेख, साफ-सफाई, दवा छिडकाव के कार्य किए गए। लेकिन कोरोना वैक्सीनेशन में उन्हें कोई प्राथमिकता नहीं दी गई। सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत से सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) को प्रतिमाह ढाई हजार रुपये दिए जा रहे हैं, जो औचित्यहीन है। उन्होंने 12 सूत्री मांगों पर त्वरित कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। धरना देने वालों में विजयपाल सिंह राणा, विकास नौटियाल, अमित प्रदाली, सुखवीर लाल, सुनीता रावत, देवेरी देवी, संगीता देवी, रूकमणी देवी, जगतपाल सिंह, जीतराम, धीरेंद्र सिंह, ज्योति, सुभाष रावत, संदीप पुष्पवाण योगेंद्र सिंह नेगी सहित अन्य ग्राम प्रधान मौजूद थे।