नागरिक सुविधाओं पर नहीं सरकार का ध्यान : अरिता
अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कार्यालय में महिला शाखा की श्रीमती सरिता मेहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि नागरिक सुविधाओं पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है।
उपपा की आज हुई बैठक में कहा उपपा की श्रीमती आनंदी वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट के साथ खाद्यान्न संकट, पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीपीएल श्रेणी में आने वाले परिवारों को ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद राशन के संकट से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर के लगातार बढ़ते दाम सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाते हैं।
उपपा कार्यकर्ता हीरा देवी ने कहा कि जनता के सवालों और समस्याओं से सरकार मुंह फेर रही है जिस कारण आम समस्याएं बढ़ती जा रही हैं जिनके खिलाफ संगठित होकर संघर्ष करना होगा।
उपपा की महिला शाखा ने कहा कि 07 जुलाई 2021 को महिलाओं की एक बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक का संचालन श्रीमती हीरा देवी ने किया। बैठक में नीतू देवी, दीपा देवी, रेखा आर्या, मंजू बिष्ट, सरस्वती देवी, उत्तराखंड छात्र संगठन की सोनिया मेहरा और भारती पांडे समेत अन्य लोग शामिल रहे।