अतिथि शिक्षकों के मानदेय के लिए पांडेय ने जताया सीएम का आभार
देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के वेतन वृद्धि के लिए वे निरंतर प्रयास कर रहे थे। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह काम करके ऐतिहासिक पहल की है। शिक्षा मंत्री पांडेय ने कहा कि सीएम धामी द्वारा अपनी प्रथम कैबिनेट बैठक में यह महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय लेकर यह संदेश भी दिया सरकार सबके कल्याण के लिए काम करेगी। ज्ञात हो कि अतिथि शिक्षकों का वेतन अब 15000 माह से बढ़ाकर 25000 प्रतिमाह कर दिया गया है। यही नहीं सरकार ने अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति उनके गृह जनपद में करने के निर्देश भी दिये हैं। शिक्षा मंत्रि अरविन्द पाण्डेय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं समस्त मंत्रिमंडल का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया तथा लाभार्थी अतिथि शिक्षकों को शुभकामनायें प्रेषित की हैं।