G-KBRGW2NTQN अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए शिक्षकों की स्क्रीनिंग 15 जुलाई को – Devbhoomi Samvad

अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए शिक्षकों की स्क्रीनिंग 15 जुलाई को

देहरादून। भाजपा सरकार के द्वारा शुरू किये जा रहे अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए शिक्षकों की चयन प्रक्रिया आगामी 15 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इसके लिए प्रदेशभर से 4300 शिक्षकों के आवेदन आये हैं। विद्यालयों में कुल रिक्तियां 791 हैं। कल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने समीक्षा बैठक में इस मामले में भी चर्चा की थी और निर्देश दिये थे कि अविलंब शिक्षकों का चयन शुरू किया जाए। इसके बाद आज सचिव शिक्षा आर. मीनाक्षी सुंदरम ने इसके आदेश जारी कर दिये हैं। इस आदेश के अनुसार आवेदन करने वाले शिक्षकों की स्क्रीनिंग करके ही शिक्षकों का चयन किया जाएगा। स्क्रीनिंग के लिए 15 जुलाई की तिथि तय कर दी गयी है। उन्होंने शिक्षा निदेशक माध्यमिक आरके कुंवर को इसके लिए निर्देशित किया है। शिक्षा निदेशक की ओर से स्क्रीनिंग करने की अनुमति भी मांगी गयी थी।
उल्लेखनीय है कि इन विश्ष्टि श्रेणी के विद्यालयों के लिए शिक्षकों का चयन विभाग के शिक्षकों में से ही किया जा रहा है। सीबीएसई बोर्ड ने अब तक 179 स्कूलों को मान्यता प्रदान कर दी है। एक विद्यालय को मानकों की तकनीति समस्या के चलते अनुमति न्हीं मिली है। राज्य के सभी 90 विकास खंडों में ऐसे दो-दो विद्यालय खुलने हैं। सरकार ने इन विद्यालयों को आदर्श स्कूल बनाये रखने के लिए यह निर्णय लिया है कि इनमें कभी भी शिक्षकों की कमी न रहे। इसके लिए केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर प्रिंसिपलों को नियुक्ति का अधिकार दिया गया है। यानि अगर किसी विद्यालय में तो महीने के लिए भी किसी कारणवश पद रिक्त हो रहा है तो प्रिंसिपल प्रतीक्षा में चल रहे आवेदकों को तदर्थ नियुक्ति दे देगा। बाद में स्थायी शिक्षक के वापस आने पर केंद्रीय विद्यालयों की ही तर्ज पर तदर्थ शिक्षक की सेवाएं स्वत: समाप्त हो जाएंगी। इससे विद्यालयों में शिक्षकों की कभी भी कमी नहीं रहेगी। यहां तक किसी शिक्षक के बीमार होने या अधिक समय से अवकाश लेने की स्थिति में भी तदर्थ नियुक्ति कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *