G-KBRGW2NTQN अस्पताल से लौटाया, सड़क पर दिया बच्ची को जन्म – Devbhoomi Samvad

अस्पताल से लौटाया, सड़क पर दिया बच्ची को जन्म

नारसन। नारसन में मानवीय संवेदनाओं को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। नारसन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सोमवार रात को प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक गर्भवती को गेट से ही लौटा दिया गया। जिसके चलते गर्भवती ने सड़क पर ही नवजात बच्ची को जन्म दे दिया। जबकि सीएचसी में एक महिला चिकित्सक सहित 12 चिकित्सक व चार स्टाफ नर्स सहित पूरा स्टाफ है। यही नहीं सुबह के समय भी महिला व बच्ची को भर्ती नहीं किया गया। जबकि महिला व नवजात की हालत भी ठीक नहीं है। नारसन में सड़क किनारे पन्नी की झोपड़ी में रहकर कूड़ा बीनने का काम करने वाले राजेश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी कुमकुम गर्भवती थी।
सोमवार रात को उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने लगी। इस पर वह अपनी पत्नी को नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। लेकिन, गेट पर तैनात गार्ड ने उन्हें रोक दिया। जब उसने बताया कि उसकी पत्नी बेहद बीमार है। उसको प्रसव पीड़ा हो रही है। इस पर गार्ड अस्पताल के अंदर गया। कुछ समय बाद वह बाहर आया। उसने बताया कि अस्पताल में जो नर्स डिलीवरी कराती है। वह नहीं है। इसलिए वह अपनी पत्नी को कहीं ओर ले जाए। राजेश ने बताया कि जैसे ही वह अपनी पत्नी को वापस ले जाने लगा तो उसकी पत्नी ने सड़क पर ही बच्ची को जन्म दे दिया। आसपास की कुछ महिलाओं ने उसकी मदद की। वह अपनी पत्नी व नवजात बच्ची को अपनी झोपड़ी में ले गया। राजेश ने बताया कि सुबह के समय वह पत्नी व नवजात बच्ची को लेकर फिर से अस्पताल गया। लेकिन, डाक्टर ने उसकी पत्नी व बच्ची को भर्ती नहीं किया। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. विवेक का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। गार्ड ने सही जानकारी नहीं दी है। गार्ड को इस संबंध में नोटिस दिया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके झा से भी इस संबंध में संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन, उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *