गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त
हल्द्वानी। काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग में एक एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे चालक स्टेयरिंग में फंस गया। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। उसे मामूली चोटें बताई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार गर्भवती महिला को लेकर आ रही एम्बुलेंस काठगोदाम -हेैड़ाखान मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बोल्डर से जा टकराई। जिससे एम्बुलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। इस बीच चालक कमल एंबुलेंस की स्टेयरिंग में फंस गया। इसकी सूचना पर काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। चालक को मामूली चोटें बताई जा रही हैं। पुलिस ने चालक व गर्भवती महिला को निजी वाहन से अस्पताल भिजवाया।