पेड़ से गिर कर महिला की मौत
रुद्रप्रयाग। जिले के अगस्त्यमुनि विकासखंड की एक महिला की पेड़ पर घास लाते समय पांव फिसरने से मौत हो गई। मृतका को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार अगस्त्यमुनि विकासखंड तल्लानागपुर के चमस्वाडा गांव की चालीस वर्षीय सीमा देवी पत्नी राय सिंह रौथान घर के पास चारा-पत्ती लेने एक पेड़ पर गई थी, इस दौरान महिला पेड़ से नीचे गिर गई। आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल महिला को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही महिला ने दम तोड़ दिया।महिला अपने पीछे दो नाबालिक बच्चे को छोड़ गई है। मृतका का पति वाहन चालक है।