उम्मीद है बचे हुए सात महीनों में केदारघाटी को कुछ मिल ही जाए : रावत
देहरादून। केदारनाथ के कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने स्वास्थ मंत्री डा. धन सिंह रावत के द्वारा विधायकों के साथ वन टू वन करने की पहल का स्वागत करते हुए सरकार पर तंज भी कसा है। रावत ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री की पहल ऐसे समय में सामने आयी है, जब सरकार की चला चली की बेला है। उन्होंने कहा है कि वे पहले मंत्री हैं जो विधायकों की बैठक बुला रहे हैं। उन्होंने कहा है कि उनकी विधानसभा इस लिहाज से वीआईपी है। पिछले 4 साल में 3 बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ आ चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी इस विधानसभा क्षेत्र में सुविधायें न के बराबर हैं। ऊखीमठ का अस्पताल भी सीएचसी नहीं है। इसके अलावा और भी बहुत सारी समस्याएं हैं। कांग्रेस विधायक ने उम्मीद जतायी है कि इतना कुछ होने के बावजूद वे उम्मीद करते हैं कि बचे 7 महीनों में केदारनाथ को कुछ मिल जाए। उन्होंने स्वास्थ्यमंत्री डा. धन सिंह रावत को पत्र लिखकर अपने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बयां किया है। उन्होंने कहा है कि रुद्रप्रयाग में बेस अस्पताल भी बड़ी जरूरत है इसके लिए भी आग्रह किया है। सरकार बड़े मन से सोचे तो इस जनपद की जरूरतें पूरी हो सकती हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को अलग-अलग विषयों को लेकर पत्र लिखे हैं।