प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 33 नये मामले, श्रीनगर में एक संक्रमित की मौत
देहरादून। प्रदेश में कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित के 33 नये मामले मिले, जबकि 140 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौटे। वहीं श्रीनगर बेस चिकित्सालय में एक संक्रमित की मृत्यु हो गई। भले ही देश में तीसरी लहर आने की आशंका से देश व प्रदेश सहमा है, लेकिन फिलहाल उत्तराखंड में कोरोना मामलो में राहत महसूस की जा रही है। बुधवार को प्रदेश में कुल 33 मामले आये, जबकि 24279 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। के हर जनपद में नये संक्रमितों का आंकड़ा दहाई से कम रहा। सबसे ज्यादा आठ मामले देहरादून में मिले, जबकि बागेर व टिहरी गढ़वाल में एक भी संक्रमित नहीं मिला। वहीं चमोली, चम्पावत, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, यूएसनगर व उत्तराकाशी में एक-एक मरीज मिला। इसके अलावा अल्मोड़ा में छह, हरिद्वार में पांच, नैनीताल में तीन, पिथौरागढ़ मे पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं बुधवार को 140 मरीज ठीक भी हुए। ठीक होने वालों में सबसे ज्यादा मरीज 42 चमोली के है। वहीं नैनीताल में 38, ऊधमसिंह नगर में 20, उत्तरकाशी में 12, पिथौरागढ़ व देहरादून में 10-10, बागेर में छह, टिहरी में दो मरीज ठीक हुए। प्रदेश में बुधवार को कुल 23458 सैम्पल जांच के लिए विभिन्न लैब में भेजे गये हैं। इसमें सबसे ज्यादा सैम्पल 8355 देहरादून के हैं। वहीं अल्मोड़ा में 510, बागेर में 753, चमोली में 744, चम्पावत में 556, हरिद्वार में 3375, नैनीताल में 1375, पौड़ी में 1207, पिथौरागड़ में 662, रुद्रप्रयाग में 953, टिहरी में 1144, ऊधमसिंह नगर में 2772 व उत्तरकाशी जनपद में 1052 सैम्पल जांच के लिए भेजे गये हैं।