G-KBRGW2NTQN ग्रामीण इलाकों में जाकर पुलिस ने राशन बांटी – Devbhoomi Samvad

ग्रामीण इलाकों में जाकर पुलिस ने राशन बांटी

रुद्रप्रयाग। कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लोकडाउन के दौरान असहाय व गरीब लोगों की मदद के लिए पुलिस के जवान भी आगे आ रहे हैं। पुलिस ने गुप्तकाशी के क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घर-घर जाकर दस लोगों को खाद्यान्न का वितरण किया गया।
संपूर्ण भारत में वैिक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने के लिए आगामी 14 अप्रैल तक लॉक डाउन के कारण जिले के विभिन्न स्थानों में गरीब मजदूर, जरूरतमंद व असहाय लोग जो स्वयं के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं, उनकी सहायता के लिए एसपी नवनीत सिंह ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है। थाना गुप्तकाशी में तैनात कांस्टेबल रविंद्र गिरी ने बेसहारा व असहाय बुजुगोर्ं को उनके घर जाकर राशन व नगद राशि का वितरण कर रहे है। जिसमें नीमा देवी निवासी नाला नारायणकोटी, कमला देवी निवासी भैंसारी, सुबोधिनी देवी निवासी कोठेडा, नारायण कोटी, राजेरी देवी निवासी नारायण कोटी, विमला देवी निवासी भैंसारी, राजी देवी निवासी नारायणकोटी, अशोक निवासी सांकरी, यशोदा देवी निवासी नारायण कोटी, नीलम देवी निवासी नारायण कोटी, सोबती देवी निवासी भैंसारी को आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की गई। साथ ही भविष्य में भी मदद करने का आासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *