G-KBRGW2NTQN कोटेर में कोरोना समर्पित अस्पताल का कार्य शुरू विधायक एवं जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण तीन दिनों में अस्थाई कैंप लगाकर अस्पताल हो जायेगा तैयार – Devbhoomi Samvad

कोटेर में कोरोना समर्पित अस्पताल का कार्य शुरू विधायक एवं जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण तीन दिनों में अस्थाई कैंप लगाकर अस्पताल हो जायेगा तैयार

रुद्रप्रयाग। विधायक भरत सिंह चौधरी, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल एवं मुख्य चिकित्साधिकारी एसके झा के प्रयासों से कोविड 19 महामारी से निपटने के लिए जिला मुख्यालय के कोटेर स्थित शंकराचार्य अस्पताल में दो सौ बैड का कोरोना समर्पित अस्थाई आइसोलेशन वार्ड बनाने का कार्य शुरू किया गया है। 
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते इसकी जरूरतों को मद्देनजर शंकराचार्य अस्पताल में पहले तीस बैड की क्षमता का आइसोलेशन वार्ड मरीजों के लिए मौजूद है, मगर इस महामारी की गंभीरता को देखते हुए 170 बैडों का अतिरिक्ति अस्थाई आइसोलेशन वार्ड शंकराचार्य अस्पताल कोटेर में बनाने का कार्य चल रहा है। इस पर 35 से 40 लाख की धनराशि खर्च हो रही है, जो एलएनटी कम्पनी के सीएसआर फंड एवं विधायक निधि से किया जा रहा है। विधायक भरत सिंह चौधरी एवं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने निर्माण स्थल पर जाकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। साथ ही विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा की जल्द आउट सोसिर्ंग एजेंसी के माध्यम से तीन महीने के लिए विभिन्न पदों पर स्टाफ की नियुक्ति की जा रही है। इसके लिए आवेदन प्रकिया शुरू की गई है। उन्होंने कहा की अस्थाई कोरोना समर्पित अस्पताल निर्माण के लिए जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी का विशेष सहयोग लिया जा रहा है। उनकी देख-रेख में ही इसका निर्माण कार्य हो रहा है। जनपद में अभी तक कोरोना संक्रमण के कोई मामला नहीं है, लेकिन इस महामारी की गंभीरता को देखते हुए तैयार रहना बहुत जरुरी है। इस मौके पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, अधिशासी अभिंयता डीडीएमए प्रवीन कर्नवाल, आरईएस अधिशासी अभियंता श्रीपति डोभाल, सभासद सुरेन्द्र रावत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो: कोटेर स्थित शंकराचार्य अस्पताल का जायजा लेते विधायक भरत सिंह चौधरी

(02आरडीपी1)

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *