बोर्ड रिजल्ट जुलाई के अंत तक आएगा
रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा जुलाई के अंतिम सप्ताह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा का विकल्प खुला रहेगा इसके लिए उन्हें परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से एक महीने के अंदर आवेदन करना होगा। उल्लेखनीय है कि कोविड के चलते उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं करवाने का निर्णय लिया गया था। जिसके चलते बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 2,70,448 परीक्षार्थियों (हाईस्कूल के 1,48,350 तथा इंटरमीडिएट के 1,22,198) परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम उनके 9वीं व 11वीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर प्रमोट करने का निर्णय लिया गया था। इस मामले में जानकारी देते हुए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम तैयार करने का काम विद्यालय स्तर पर और विद्यालय केंद्र स्तर पर काम चल रहा है। बोर्ड का प्रयास रहेगा कि जुलाई अंतिम सप्ताल तक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाए। सचिव नीता तिवारी के अनुसार परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा दिए जाने का विकल्प खुला रहेगा। बोर्ड की तरफ से विकल्प रखा गया है कि अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से एक महीने के भीतर परीक्षा के लिए आवेदन करेगा। जिसके बाद परिस्थितियां सामान्य होते ही उनकी परीक्षा करायी जाएगी।