कोविड-19 वैक्सीनेशन मीटर लॉन्च किया
देहरादून। सोशल डेपवलमेंट फॉर कम्यूनिटी (एसडीसी) फाउंडेशन ने ‘उत्तराखंड कोविड-19 वैक्सीनेशन मीटर’ लॉन्च किया है। वैक्सीनेशन मीटर गुरुवार को लॉन्च किया गया। इसमें वैक्सीनेशन के रोज के टारगेट, हर रोज वैक्सीन लेने वालों की संख्या आदि के बारे में सूचनाएं और आंकड़े दिये जाएंगे। फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने बताया कि राज्य सरकार ने इस वर्ष 31 दिसंबर तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का वैक्सीेनेशन करने की घोषणा की है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि पूरे राज्य में इस उम्र के कितने लोग हैं, उन्हें कुल कितनी डोज वैक्सीन की जरूरत है, अब तक कितनी डोज दी जा चुकी हैं, कितने लोगों को डोज दी जानी है और इस हिसाब से टारगेट पूरा करने के लिए हर रोज कितनी डोज की जरूरत होगी। उनका कहना है कि उत्तराखंड कोविड-19 वैक्सीनेशन मीटर इन सभी सवालों के जवाब देगा और वैक्सीनेशन आगे बढ़ने के साथ ही इसमें दर्ज सूचनाएं और आंकड़े अपडेट किये जाएंगे। नौटियाल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले लोगों के जो आंकड़े दिये हैं, उनके अनुसार राज्य में 80,50,684 लोगों का वैक्सीनेशन होना है। इसके लिए राज्य को कुल 1,61,01,368 डोज वैक्सीन की जरूरत होगी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 14 जुलाई तक 50,18,650 डोज वैक्सीन दी जा चुकी हैं और अब 1,10,82,718 डोज की जरूरत है और टारगेट पूरा करने के लिए 31 दिसंबर तक 170 दिन बाकी हैं।