आमआदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन
ऋषिकेश। भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल द्वारा फ्री बिजली को लेकर प्रदेशवासियों पर की गई अशोभनीय टिप्पणी से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गुस्से में है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत ऋषिकेश विधानसभा में भी जोरदार प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का पुतला फूंका है।उत्तराखंड में फ्री बिजली को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। प्रदेश में चल रहे सियासी तीरों के बीच आये भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल के बयान से आप कार्यकर्ताओं का आक्रोश भड़क गया है। नतीजन, विरोध स्वरूप पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये। गुरुवार की दोपहर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संगठन मंत्री दिनेश असवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता देहरादून रोड़ स्थित इन्द्रमणि बडोनी चौक पर एकत्र हुए जहां जबरदस्त प्रदर्शन के बीच भाजपा सरकार के पुतले को अग्नि के हवाले किया गया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करतेे हुए संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने कहा कि भाजपा प्रवत्ता ने फ्री बिजली को लेकर जिस आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है उसे बर्दाश्त नही किया जा सकता। पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डा राजे सिंह नेगी ने इस मुद्दे पर तीखा विरोध जताते हुए कहा कि इस बयान से भाजपा की उत्तराखंड और यहां के निवासियों के प्रति सोच स्पष्ट होती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता आगामी चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा कर इस बयान का माकूल जवाब देगी।