रोजगार व राहत के मुद्दे पर किशोर आज दून में देंगे धरना देंगे
देहरादून । वन अधिकार आंदोलन के प्रणोता किशोर उपाध्याय ने 18 जुलाई को रोजगार,महगाई व राहत के मुद्दे पर राज्य के हर जिला और विभिन्न क्षेत्रों में धरना देने का लोगों से आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वाइरस महामारी को ध्यान में रखते हुए लोग मास्क पहन कर सामाजिक दूरी के साथ छोटे समूहों में राज्य भर में अलग -अलग जगहों में बैठेंगे।
किशोर के अनुसार इस संकट काल में केंद्र और राज्य सरकार न सिर्फ लोगों को राहत नहीं दे रही हैं, वे अपना राजस्व वसूली में कहीं एक पैसा कम करने के लिए भी तैयार नहीं हैं। उनकी मांग है कि सबको मुफ्त राशन दिया जाये – चाहे उनका राशन कार्ड अनलाइन हो या न हो, हर परिवार को आर्थिक सहायता दिया जाये, खास तौर पर मजदूर, गाइड, होटल कर्मचारी, ड्राइवर, और अन्य गरीब परिवारों को। इसके अलावा पानी, बिजली के बिलों, स्कूल फीस में छूट दिया जाये। पेट्रोल, डीजल, बिजली, तेल – सबके दाम बढ़ते जा रहे हैं, आम आदमी पर इसका बोझ डाला जा रहा है।