देहरादून। शुक्रवार रात कैंट थाना क्षेत्र के चोर खाला में रहने वाले एक राजमिस्त्री के गले में चाकू मारकर एक युवक ने मौत के घाट उतार दिया गया। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर संदेह जताया है। काम से घर लौटी पत्नी ने पति की रक्त रंजित शव देखा। हत्याकांड की सूचना के बाद कैंट पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के बेटे ने बताया कि पडोस में रहने वाले अंकल घर आए थे और बाद में दरवाजा बंद कर भाग गए। फिलहाल हत्यारोपित फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से बेगूसराय बिहार का रहने वाला अनिल कैंट थाना क्षेत्र के चोर खाला में रहता था। वह यहां राजमिस्त्री का काम करता था। इसी मोहल्ले में बिहार के कई अन्य लोग भी रहते हैं, जो छोटा-मोटा काम करते हैं। राजमिस्त्री का काम करने वाले अनिल की पत्नी दून के एक फर्नीचर हाउस में झाड़ू-पोछा लगाने का काम करती है।
रात करीब नौ बजे अनिल की पत्नी वापस लौटी तो घर का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए। अंदर उसके पति अनिल की रक्त रंजित शव पड़ा था। उसने सूचना कैंट पुलिस को दी। हत्याकांड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाले शिवा अंकल घर में आए थे और कुछ देर बाद बाहर से दरवाजा बंद करके भाग गए।
कैंट पुलिस के अनुसार अनिल के गले में चाकू मारकर उसे मौत के घाट उतारा गया है। फिलहाल मौके से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। हत्यारोपी शिवा फिलहाल फरार बताया जा रहा है। वह भी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवाया है। हत्यारोपी की तलाश में पुलिस की टीम उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बस और रेलवे स्टेानों पर भी पुलिस की गत बढ़ा दी है। फिलहाल हत्या के कारण सामने नहीं आ पाया है। पुलिस परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है।