देहरादून। सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल और हेडमास्टरों के सभी पद शीघ्र भरे जाएंगे। इस संबंध में आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने यमुना कालोनी स्थित आवास में हुई एक बैठक में आदेश दिये। इस बैठक में विभाग के संबंधित कई और भी फैसले लिये गये। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने प्रदेश में शिक्षा एवं शिक्षा व्यवस्था के उन्नयन के लिए सचिव शिक्षा आर. मीनाक्षी सुंदरम और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। पांडेय ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत सभी तदर्थ अध्यापकों को नियमित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सभी राजकीय विद्यालयों में प्रिंसिपल व हेडमास्टर के रिक्त पदों के लिए पदोन्नति प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए। इस बैठक में विभाग से जुड़े विभिन्न विषयों पर बात हुई।
शिक्षा मंत्री ने आदेश दिये हैं कि नियुक्तियों व प्रोन्नति को लेकर अब विलंब नहीं किया जाए। अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ अध्यापकों के नियमितीकरण के सम्बन्ध मेंजो निर्देश दिये गये हैं, उस पर जल्द अमल किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने अफसरों साफ सभी राजकीय विद्यालयों में प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक के पदों को शीघ्र भरने के संबंध में आदेश दिये गये हैं। इन पदों पर प्रोन्नति के लिए अर्ह प्रवक्ताओं व एलटी शिक्षकों को जल्द से जल्द प्रोन्नत किया जाए। इसके साथ ही आज की बैठक में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में प्रवेश को लेकर भी बात हुई। शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिये कि 9वीं और 11वीं कक्षा में भी प्रवेश परीक्षाएं कराने की व्यवस्था की जाए, ताकि इन विद्यालयों में इन कक्षाओं में जो सीटें खाली रह जाती हैं, उनमें प्रवेश के लिए छात्रों को सुविधा मिले। बैठक में राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में रिक्त चल रहे सभी पदों को शीघ्र भरने के निर्देश भी पांडेय ने दिये। उन्होंने प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में छात्र छात्राओं को शीघ्र नि:शुल्क पुस्तकें देने के आदेश भी दिये हैं और कहा कि इसमें कतई लापरवाही न बरती जाए।