देहरादून। राज्य के मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस इंटर्न के स्टाइपंड में प्रदेश सरकार ने कई गुना बढ़ोतरी कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी मंजूरी दे दी है। जिसके बहाद वर्तमान स्टाईपेंड की दर रूपये 7500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर रूपये 17,000 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है। बता दें कि सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्र मौजूदा स्टाइपंड को मामूली व अपमान जनक बताते हुए स्टाइपंड बढ़ाने की मांग कर रहे थे। सोशल मीडिया में भी उनका समर्थन हो रहा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने तथा पीड़ितों को त्वरित उपचार एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में प्रशिक्षु चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टफ का सराहनीय योगदान रहा है।