देहरादून। प्रदेश में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से करीब 200 से ज्यादा सड़कें बाधित हैं जिनमें संपर्क मार्ग भी शामिल हैं। इधर आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा है कि बंद सड़कों और बाधित संपर्क मागरे की तुरंत खोला जाए। मुख्य रूप से प्रभावित सड़कों में उत्तरकाशी की ऋषिकेश -यमुनोत्री राज मार्ग(एनएच-94) खरादी में बाधित है। इसके अलावा लम्बगांव-श्रीनगर मोटर मार्ग साड़ा के पास बाधित है। इसके अलावा उत्तरकाशी जनपद में ही करीब 20 से ज्यादा संपर्क मार्ग बाधित हैं। चमोली में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच-58)सीरोबगड़ और नरकोटा के पास मलबा आने से बाधित है। इसके अलावा इस जनपद में ही 42 से ज्यादा संपर्क मार्ग भी बाधित हैं। देहरादून में 2 राज्य राज मागरे के अलावा 22 से ज्यादा ग्रामीण मोटर मार्ग बंद पड़े हैं। रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश-केदारनाथ राष्ट्रीय मार्ग (एनएच107)रामपुर-सीतापुर के मध्य अवरूद्ध है। टिहरी जनपद में 20 से ज्यादा ग्रामीण संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं। अल्मोड़ा में 10,बागेर में11,नैनीताल में 15,ऊधम सिंह नगर में 8,चंपावत में 16 ,पिथौरागढ़ में 3 बार्डर रोड,12 ग्रामीण मोटर मार्ग,मूसलाधशर बारिश और भूस्खलन की वजह से बंद पड़े हैं। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डा.धन सिंह रावत ने सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन केंद्र में तैनात अधिकारियों से फोन पर बात की और बंद सड़कों और ग्रामीण संपर्क मागरे को तत्काल प्रभाव से खोलने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण काम जुड़े सभी विभाग आपदा प्रबंधन विभाग से सामांजस्य बिठाकर काम करें।