कोविड नियमों की सख्ती के बाद आधी रह गयी पर्यटकों की संख्या
देहरादून। उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थलों पर सरकार और पुलिस की सख्ती के बाद पर्यटकों की संख्या घटकर तकरीबन 50 फीसदी रह गई। बीते वीकेंड कम पर्यटकों के आने की वजह साफ तौर पर यही है कि पुलिस ने कोविड नियमों के पालन को लेकर सख्ती बरती है। इससे पहले पर्यटकों की जांच और नियमों का पालन सुनिश्चित न करवाए जाने के चलते खास तौर से इन दो शहरों में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी थी. इस भीड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं और लोगों ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे जाहिर किए थे। बाद में, इस मामले में हाई कोर्ट ने भी आपत्ति दर्ज की थी। अब ताजा खबर की मानें तो बीते वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या उससे पिछले वीकेंड की तुलना में 50 फीसदी कम रह गई। टीओआई की एक रिपोर्ट में यह आंकड़ा देते हुए कहा गया है। सोशल मीडिया, मीडिया रिपोर्ट्स और हाई कोर्ट के निर्देश के बाद उत्तराखंड सरकार और पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाई। खास तौर से कोरोना संक्रमण की कन्फर्म निगेटिव रिपोर्ट लिये बगैर आने वाले पर्यटकों को सीमा से ही लौटाया गया था। इस तरह की सख्ती के चलते पर्यटकों की भीड़ पर लगाम लगाई जा सकी। .पिछले कुछ वीकेंड्स से नैनीताल और मसूरी के होटल हाउसफुल चल रहे थे, लेकिन बीते वीकेंड इन शहरों के होटलों के 50 फीसदी कमरों की ही बुकिंग हुई। इस आंकड़े से रिपोर्ट ने साबित किया कि दोनों जगहों पर पर्यटन की लहर घटी. दूसरी तरफ, कोविड गाइडलाइनों के चलते पुलिस ने उन पर्यटकों को शहरों में एंट्री नहीं दी, जिन्होंने होटलों में पहले से ऑनलाइन बुकिंग नहीं करवा रखी थी।