G-KBRGW2NTQN बजून में सैलानी के वाहन पर पहाड़ से बोल्डर गिरा – Devbhoomi Samvad

बजून में सैलानी के वाहन पर पहाड़ से बोल्डर गिरा

नैनीताल। जनपद मुख्यालय को जोड़ने वाले कालाढुंगी मार्ग पर मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर बजून के पास सैलानियों की कार पर ऊंचे पहाड़ से एक बड़ा भारी बोल्डर गिर गया। बोल्डर इतना बड़ा था व पहाड़ की ऊंचाई से गिरा था कि कार पूरी तरह से पिचक गई। दुर्घटना में कार चला रहे पति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल हुई महिला को कार से किसी तरह निकालकर 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से उपचार के लिए बीडी पांडे जिला चिकित्सालय भेजा, जबकि मृतक के शव को कार से बाहर निकालने के लिए कार को कटर से कटवाना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालाढुंगी रोड पर बजून के निकट बूड़ा पहाड़ झरने के पास हरियाणा के सैलानियों की क्रेटा कार संख्या एचआर26सीडब्लू-0789 के गुजरने के दौरान अचानक पहाड़ से बड़ा बोल्डर लुड़क कर उस पर आ गिरा। दुर्घटना में कार चला रहे कार स्वामी 55 वर्षीय हनुमंत तलवार पुत्र रवींद्र नाथ तलवार निवासी 21/503 हैरिटेज सिटी एमजी रोड गुड़गांव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी 55 वर्षीय मीना तलवार की गर्दन में गंभीर चोट आई है। मौके पर मौजूद तहसीलदार व अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय की चिकित्सक ने महिला को प्राथमिक उपचार कर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय भिजवा दिया। बताया गया है कि दोनों पति-पत्नी मुक्तेर में होम स्टे में रहने के लिए जा रहे थे। गनीमत रही कि कार बोल्डर की चपेट में आने के बाद सड़क किनारे लगी पक्की रेलिंग में अटक गई, अन्यथा कार के खाई में गिरने से महिला की जान भी जोखिम में होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *