G-KBRGW2NTQN हरीश रावत चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष, प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष बनाए गए  – Devbhoomi Samvad

हरीश रावत चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष, प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष बनाए गए 

नई दिल्ली। उत्तराखंड कांग्रेस में चले आ रहे घमासन का आखिरकार बृहस्पतिवार देर शाम पटाक्षेप हो गया। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रदेश में नई टीम गठित कर दी है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाकर मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किया गया है वहीं गणोश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर संगठन को नया रूप देने का प्रयास किया है। प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। हाईकमान के इस फामरूले से नाराज प्रीतम गुट को संतुष्ट करने के लिए चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाने गए हैं।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र के अनुसार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणोश गोदियाल, नेता विधायक दल प्रीतम सिंह को बनाया गया है। कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर प्रो. जीत राम, भुवन कापड़ी , तिलक राज बेहड़ व रंजीत रावत नियुक्त किए गए। वहीं चुनाव  प्रचार कमेटी की कमान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को अध्यक्ष बना कर दी गई है। कमेटी में प्रदीप टम्टा को उपाध्यक्ष व दिनेश अग्रवाल को संयोजक बनाया गया है। आय्रेन्द्र शर्मा कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त कांग्रेस अध्यक्ष ने कोर कमेटी, समन्वय कमेटी, मैनिफेस्टो कमेटी, चुनाव प्रबंधन कमेटी, पब्लिसिटी कमेटी, आउटरीच कमेटी, प्रशिक्षण कार्यक्रम कमेटी, पीईसी कमेटी व मीडिया कमेटी के गठन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।
कांग्रेस हाईकमान ने पिछले एक पखवाड़े से कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली बुलाकर एक-एक करके उनसे सलाह-मशविरा किया। इस प्रक्रिया में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव, हरीश रावत, प्रीतम सिंह और किशोर उपाध्याय शामिल थे। उम्मीद की जा रही थी कि हरीश रावत और किशोर उपाध्याय की जोड़ी चुनाव मैदान में उतरेगी, लेकिन हरीश रावत की पसंद गणोश गोदियाल बने।  उप नेता करण मेहरा बने रहेंगे। हरीश रावत और गणोश गोदियाल में ट्यूनिंग अच्छी है। हरीश व प्रीतम के बीच संतुलन के लिए पार्टी ने पंजाब फार्मूला अपनाते हुए चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए। हरीश रावत को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाकर यह संकेत  दिए गए है कि वह पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। उनका सीधा मुकाबला भाजपा के पुष्प्कर सिंह धामी से होगा। कांग्रेस हाईकमान हरीश रावत पर ज्यादा विास करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *