शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया हुई शुरू
पौड़ी। शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक व प्रवक्ता के रिक्त पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। इसके लिए अधिकारियों से लाभार्थियों की गोपनीय आख्या 26 जुलाई तक मण्डलीय कार्यालय पौड़ी को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा परिसर पौड़ी में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर बिष्ट ने बताया कि सहायक अध्यापक (एलटी) से प्रवक्ता और सहायक अध्यापक व प्रवक्ता से प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंडल के चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार व देहरादून जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पदोन्नति के लिए सभी लाभार्थियों की गोपनीय आख्या 26 जुलाई शाम पांच बजे तक अपर निदेशालय भेजने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंडल में प्रवक्ता के 809 और प्रधानाध्यापक के 332 पद रिक्त हैं।
अपर निदेशक बिष्ट ने कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इससे पहले भी शिक्षको की गोपनीय आख्या प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए, लेकिन अधिकारियों ने मामले में हीलाहवाली ही बरती है। कहा कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय देहरादून से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई के बाद मिलने वाली आख्या पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।