स्वास्थ्य विभाग पौड़ी को दिल्ली के व्यवसायी ने लगाया 45 लाख का चूना
पौड़ी। स्वास्थ्य विभाग पौड़ी के साथ दिल्ली की एक कंपनी के हाथों बड़ी ठगी का शिकार हो गया है। कंपनी को विभाग की ओर से 6 एंबुलेंसों की खरीद के लिए 45 लाख से अधिक का एडवांस भुगतान किया गया था। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी कंपनी ने मात्र एक एंबुलेंस उपलब्ध करवाई है। अब कंपनी के मालिक ने विभाग के अधिकारियों के फोन उठाना भी बंद कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस में कंपनी के खिलाफ तहरीर दे दी है। स्वास्थ्य विभाग पौड़ी के अधिकारियों को दिल्ली की इस कंपनी ने अपनी ठगी का शिकार बना दिया है। विभाग ने जुलाई 2020 में दिल्ली की एक कंपनी से कोविड काल में 6 एंबुलेंस खरीद का अनुबंध किया। कंपनी को एक माह के भीतर एंबुलेंस विभाग को उपलब्ध करानी थी। कंपनी ने सिर्फ एक एंबुलेंस उपलब्ध कराई। स्वास्थ्य विभाग पौड़ी ने विगत वर्ष कोविडकाल के दौरान जुलाई 2020 को मैसर्स अंबू स्मिथ प्रा. लि. कंपनी नई दिल्ली से 6 एंबुलेंस खरीदने का अनुबंध किया था।
अनुबंध के अनुसार कंपनी को एक माह के भीतर सभी 6 एंबुलेंस उपलब्ध करानी थी। विभाग ने इसके लिए 11 अगस्त 2020 को कंपनी के अनुबंध का 45 लाख 70 हजार 160 रुपए की धनराशि का भुगतान भी कर दिया था। कंपनी ने विभाग को छह माह में एक एंबुलेंस उपलब्ध कराई, लेकिन शेष पांच एंबुलेंस उपलब्ध कराए जाने को लेकर लेटलतीफी दिखानी शुरु कर दी। विभागीय अधिकारियों ने कंपनी के निदेशक व मालिक से लगातार संपर्क कर एंबुलेंस उपलब्ध कराए जाने को लेकर दूरभाष के माध्यम से बात की। लेकिन कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया। विभागीय अधिकारियों के फोन उठाने भी अब कंपनी के निदेशक व मालिक ने बंद कर दिए। जिससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गड़बड़ी की आशंका सताने लगी। सीएमओ कार्यालय पौड़ी के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संजय नेगी ने मामले में कंपनी व निदेशक के खिलाफ धोखाधड़ी को लेकर कोतवाली पौड़ी में तहरीर दी है। कोतवाल पौड़ी विनोद गुसांई ने बताया कि कंपनी मैसर्स अंबू स्मिथ प्रो. लि. नई दिल्ली के निदेशक व मालिक रजनीश श्रीवास्तव के खिलाफ सरकारी धन के गबन व धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि मामले की जांच एसएसआई महेश रावत को सौंप दी गई है।