गंगा में कूदा वृद्ध, कहा मुझे मत बचाना
ऋषिकेश। त्रिवेणीघाट पर एक वृद्ध व्यक्ति ने गंगा जी में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों और जल पुलिस ने वृद्ध को बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक वृद्ध गंगा की तेज लहरों में बह गया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक वृद्ध व्यक्ति त्रिवेणीघाट पर आया। घाट प्रांगण में मौजूद भिक्षुओं और बच्चों को अपने पास रखे पैसे बांट दिए। इसके बाद वृद्ध गंगा की ओर बढा और मुझे मत बचाना कहते हुए गंगा जी में कूद गया। खाट पर मौजूद लोगों ने वृद्ध को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन तब तक वह गंगा की लहरों में बह गया। मौके पर जल पुलिसकर्मियों ने गंगा में बहते हुए वृद्ध को बचाने के लिए दूर तक पीछा किया। लेकिन देखते ही देखते वह गंगा की लहरों में लापता हो गया। प्रत्येकदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक वृद्ध के कंधे पर एक बैग था। जिसकी उम्र लगभग 65 से 70 वर्ष बताई जा रही है। वृद्ध की अब तक कोई पहचान नहीं हो पाई है। जल पुलिस वृद्ध की तलाश के लिए सर्च अभियान चला रही है।