मालन नदी में डूबने से युवक की मौत
कोटद्वार। कोटद्वार की मालन नदी में नहाते समय डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी में युवक का शव निकाला है। जानकारी के अनुसार पोपिन्स उर्फ देव (24) निवासी आदर्श कॉलोनी बदली, बिजनौर हाल निवासी निकट बाल भारती स्कूल उमरावनगर टाइल्स व पत्थर बिछाने का काम करता था। जानकरी के अनुसार रविवार शाम को काम से छूटने के बाद वो अपने कुछ साथियों के साथ मालन नदी में नहाने गया था। नदी में नहाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस से घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ के प्रभारी उपनिरीक्षक सौकार सिंह के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची और सर्च एवं रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। पर बढ़ते अंधेरे व खराब मौसम के चलते देर रात सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने दोबारा अभियान चलाते हुए युवक के शव को नदी से निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। यहांं ज्ञात हो कि बीते बुधवार को सुखरौ नदी में नहाने के दौरान चैनेलाइजेशन के दौरान हुए गड्डे में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गई थी। एसएचओ नरेंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि सोमवार को एसडीआरएफ की टीम द्वारा मृतक के शव को बाहर निकाला गया, पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर और पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है।