अंत्योदय कार्ड वालों को तीन महीने के लिए 35 किलो राशन
देहरादून। कैबिनेट ने खाद्यान्न सुरक्षा योजना के अन्तर्गत सभी नागरिकों को पर्याप्त राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। अन्त्योदय योजना के तहत तीन महीने के लिए 35 किलोग्राम राशन गेहूं और चावल उपलब्ध कराया जाएगा। खाद्यान्न सुरक्षा योजना में सफेद कार्ड धारक को प्रति यूनिट पांच किग्राचावल व दाल मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। इन दोनों कार्ड से अलग 40 लाख यूनिट वाले दस लाख राशन कार्डधारकों को 7.5 किग्राराशन की मात्रा को दोगुना कर 15 किग्राकर अप्रैल, मई और जून यानी तीन माह के लिए वितरण किया जाएगा। जिसके पास कोई भी राशन कार्ड नही होगा उन्हे राशन किट दिया जाएगा। खाद्यान वितरण-कार्य के बाबत फैसला लिया गया कि एनजीओ इत्यादि प्रशासन के माध्यम से वितरण कराएं। रोजाना आवश्यक सामग्री के खरीद के लिए दी गई समय सीमा को कम करने का अधिकार मुख्यमंत्री को सौंपा गया।