देहरादून। मुख्य सचिव की ओर से जनता की शिकायतों के शीघ्रता पूर्वक निस्तारण के निर्देश समस्त जिलाधिकारियों को दिए गए है। इसी क्रम में जिलाधिकारी देहरादून डा. आर राजेश कुमार ने दूरस्थ क्षेत्रों में भी जन समस्याओं के समाधान व विकास योजनाओं का निरीक्षण तथा क्षेत्र भ्रमण करने के लिए जनपदीय अधिकारियों का रोस्टर निर्धारित किया है। जिसमें जिलाधिकारी स्वयं जनपद के किसी एक ग्राम का 15 अगस्त से पूर्व क्षेत्र भ्रमण करें।
जिलाधिकारी ने नामित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि भ्रमण के दौरान प्राप्त शिकायतों के साथ-साथ विद्युत, पेयजल, सड़क, शिक्षा की स्थिति, लाभार्थी परक योजनाओं का सत्यापन, खाद्यान एवं गैस आपूर्ति का सत्यापन, विकास योजनाओं का निरीक्षण, दैवीय आपदा से प्रभावित परिसंपत्तियों के उल्लेख के साथ ही अन्य जो निरीक्षण के दौरान प्रकाश में आए सुझाव सहित कृषि एवं बागवानी, भू-अभिलेख/अवैध अतिक्रमण आदि जनहित से संबंधित समस्याओं के निस्तारण एवं सुझाव भी प्राप्त करेंगे। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के खण्ड एवं ग्राम स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भ्रमण कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। ताकि जन सामान्य की समस्याओं के निस्तारण में सुगमता रहे। उन्होंने कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। ताकि अधिक से अधिक लोंगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण हो सके।