पोस्टमार्टम के लिए भेजा प्रीति का शव
पोखरी। सतूड़ गांव की महिला के आत्महत्या मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय गोपेर भेज दिया गया है। राजस्व उप निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आली ग्राम पंचायत के सतूड़ गांव की प्रीति देवी के शव को जिला चिकित्सालय ला दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही शव का अंतिम संस्कार होगा। प्रधान तेजपाल बत्र्वाल ने बताया कि प्रीति देवी के मायके पक्ष वालों के आने के बाद राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करवा दी है।
बताते चलें कि सतूड़ गांव की प्रीति देवी (22) ने बुधवार को घर में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर दी थी। पत्नी की आत्महत्या की सूचना मिलते ही जोशीमठ में जेपी कंपनी में कार्य करने वाले पति विनोद सिंह नेगी ने विष्णुप्रयाग पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा कर जीवनलीला समाप्त कर दी थी। विनोद के शव को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ लगातार प्रयासों में जुटी है। इसके बावजूद शव बरामद नहीं हो पाया है।