हरिद्वार। नगर कोतवाली व हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने आपरेशन मर्यादा के तहत हरकी पैड़ी पर केक काटकर जश्न मना रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने के लिए पुलिस आपरेशन मर्यादा चला रही है। जिसके तहत हरकी पैड़ी व अन्य गंगा घाटों पर हुड़दंग करने व गंी फैलाने वालों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत शनिवार की रात हरकी पैड़ी पर केक काटकर जन्मदिन का जश्न मना रहे हरियाणा के चार व एक स्थानीय व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा घाटों पर गंी कर 17 लोगों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते जुर्माना वसूल किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में कमल, संदीप, दीपक, रूप पांडे निवासी बल्लभगढ़ फरीदाबाद हरियाणा व विकास पांडे निवासी शास्त्री नगर ज्वालापुर हरिद्वार शामिल हैं। जुलाई माह से शुरू किए गए अभियान के तहत गंगा घाटों पर हुड़दंग व गंदगी फैलाने के मामले में अब तक 338 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।