पर्यटक स्थानो में सप्लाई किया जाता था नशे के अवैध सामान
देहरादून। बरेली से स्मैक लाकर दून के पर्यटक स्थलों पर सप्लाई करने वाले नशा तस्कर समेत पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से दस लाख रुपये से ज्यादा की स्मैक और अवैध नशा बेचकर कमाई गई रकम भी बरामद हुई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है। पटेलनगर पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान माता मंदिर तिराहे भण्डारीबाग से देर रात को अनुज कुमार को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 116 ग्राम स्मैक और स्मैक बेचकर कमाए 22 सौ रुपये बरामद हुए हैं।
बरामद स्मैक की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपित अनुज ने बताया कि वह अपने दोस्त मोनू के साथ मिलकर लॉकडाउन से पहले हरियाणा व चंडीगढ़ से शराब की तस्करी करता था। लॉकडाउन के कारण बार्डर पर वाहनों की चेकिंग होने लगी, जिस पर उसने और उसके दोस्त ने शराब तस्करी का काम छोड़ दिया। जबकि ज्यादा मुनाफा होने के कारण अपने दोस्त के साथ मिलकर स्मैक की तस्करी का कारोबार शुरू कर दिया। स्मैक को मोनू बरेली व अन्य स्थानों से लेकर आता है। जिसे वे देहरादून व अन्य पर्यटन स्थलों पर सप्लाई करते हैं। स्मैक बेचकर होने वाले मुनाफे में उसका और मोनू का बराबर हिस्सा होता है। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार, प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर प्रदीप राणा, उपनिरीक्षक कुंदन राम, चौकी प्रभारी बाजार उपनिरीक्षक विवेक राठी , उपनिरीक्षक मनोज भट्ट, कांस्टेबल राजीव, कांस्टेबल श्रीकांत, कांस्टेबल आशीष और कांस्टेबल बृजमोहन शामिल रहे।