50 दिन में साईबर पुलिस ने ठगों से बचाई 38 लाख से ज्यादा की रकम
देहरादून। साईबर पुलिस गठन के बाद से अब तक 50 दिन में साइबर पुलिस ने 38,55,137 रुपये की रकम साइबर ठगो से बचाई है। अकेले दस दिन में ही 11,26,539 रुपये की रकम साइबर ठगों से बचाई गई है।
साईबर वित्तीय हेल्पलाइन 155260 नंबर की शुरूआत 17 जून को की गई थी। पिछले दस दिन में साईबर वित्तीय हेल्पलाईन 155260 व अन्य जरिए से मिली शिकायतों के बाद 11,26,539 रुपये की रकम साईबर ठगों से बचाई गई है। उन्होंने अपील की कि साईबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल साइबर पुलिस को सूचना दें। शिकायत नंबर मिलने पर शिकायत को ऑनलाइन दर्ज करें। सूचना देने में देरी करने पर साइबर ठगों द्वारा रकम निकालने के बाद रकम वापस होने की संभावना बहुत कम होती है।