लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, दो दिन से लापता था युवक
खटीमा। दो दिन से लापता युवक का झनकट में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। खेतलसंडा खाम निवासी शुभम सिंह राणा(28वषर्) पुत्र स्व़ मनोज सिंह राणा 8 अगस्त की देर शाम 6 बजे से लापता हो गया था। जिसकी परिजनों में पुलिस में गुमशुी की तहरीर दी थी। परिजन व ग्रामीण लापता युवक की दो दिन से खोजबीन में लगे थे। परिजनों को शुभम का टुकटुक सड़ासडिया स्थित पेट्रोल पंप में लावारिस हालत में खड़ा मिला था। मंगलवार को भी परिजन व ग्रामीण लापता शुभम की खोजबीन में जुटे थे। इसी बीच परिजनों एवं ग्रामीणों को झनकट में राज ब्रिक फील्ड के मैदान में शुभम की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ी मिली। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे एसआई कैलाश देव शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक शुभम के बड़े भाई पुनीत राणा ने बताया कि उसका भाई टुकटुक चलाता था और उसकी शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। भाई पुनीत ने बताया कि शुभम दूसरे नंबर का था एक छोटी बहन अंजलि है। शुभम का मौत की सूचना पर पत्नी अंजलि बेसुध है और परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। एसआई कैलाश देव ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।