पूर्व सैनिक ने पंखे से लटककर दी जान
ऊखीमठ। नगर क्षेत्रान्तर्गत ओकारेवर वार्ड के मस्तोली में एक पूर्व सैनिक ने मंगलवार देर रात पंखें से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। पूर्व सैनिक के जीवन लीला समाप्त करने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश थलेडी़ ने बताया कि नगर क्षेत्रान्तर्गत ओंकारेवर वार्ड के मस्तोली निवासी पूर्व सैनिक 44 वर्षीय जसपाल सिंह नेगी पुत्र स्वर्गीय भरत सिंह नेगी ने मंगलवार देर रात लगभग बारह बजे के करीब पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। बताया कि परिजनों द्वारा बुधवार सुबह लगभग तीन बजे प्रात: इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। पुलिस प्रशासन ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिक के जीवन लीला समाप्त करने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।