त्रिवेणीघाट पर मिला घनसाली की महिला का सामान और सोसाइड नोट
ऋषिकेश। त्रिवेणी घाट पर गंगा किराने एक अज्ञात बैग में महिला के नाम से सुसाइड नोट मिला। जिसके आधार पर आपदा प्रबंधन की टीम गंगा में रेस्क्यू अभियान चला रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह करीब 6:30 बजे त्रिवेणीघाट पर नाव घाट के पास एक अज्ञात बैग मिला। सूचना पर पुलिस ने बैग को कब्जे में लेकर खंगाला तो उसमें से कुछ दस्तावेज और एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ। जिसमें परेशान होने के कारण आत्महत्या करना लिखा था।
पुलिस ने दस्तावेज खंगाले तो उसने मंजू देवी (25) पत्नी दीपक पंवार निवासी गांव बगर, पो मालगांव बडियार, पट्टी हिंदाव, घनसाली, टिहरी गढ़वाल का पहचान पत्र मिला। जिसके बाद पुलिस ने घनसाली पुलिस से संपर्क स्थापित कर जानकारी जुटाई तो महिला के परिजन से पता चला कि महिला बुद्धवार सुबह घर से निकली थी और कुछ समय पूर्व ही ऋषिकेश से उनकी महिला से बात हुई थी। परिजनों से मिली जानकारी और सुसाइड नोट के आधार पर एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम गंगा में त्रिवेणीघाट से बैराज के बीच रेस्क्यू अभियान चला चला रही है। रेस्क्यू टीम में हरीश गुसाईं, अनिल चौधरी, अनूप तोमर, हरीश सुंदरियाल, तरेपन सिंह शामिल रहे।