प्रबन्ध समिति के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न
कोटद्वार। इंटर देवीखाल (भयाँसू) पौड़ी गढ़वाल प्रबन्ध समिति के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। पूर्व प्रधानाचार्य भुवन मोहन सिंह गुसाईं को अध्यक्ष चुना गया। 35 वर्षों से चली आ रही निर्विरोध चुनाव की परंपरा को इस बार भी जीवित रखा गया और समिति के सभी सदस्य निर्विरोध चुने गए। प्रबन्ध समिति के चुनाव इस बार कयास लगाया जा रहा था कि 982 साधारण सदस्य होने के कारण चुनाव में घमासान होगा लेकिन सभी सदस्यों के सहयोग एवं पूर्व प्रधानाचार्य भुवन मोहन सिंह गुसाईं, किरत सिंह एवं आशीष काला के अथक प्रयास से प्रबन्ध समिति के सभी पदाधिकारियों का चुनाव विगत वर्षों की भांति इस बार भी निर्विरोध किया गया। प्रबन्ध समिति के चुनाव के लिए 11 अगस्त को नामांकन एवं 12 अगस्त को नाम वापसी के बाद चुनाव अधिकारी सोमप्रकाश कण्डवाल ने प्रबन्ध समिति के निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों के नामों की घोषणा की। अधक्ष पद पर भुवन मोहन सिंह गुसाईं, उपाध्यक्ष नरेश पटवाल, प्रबन्धक किरत सिंह, उप प्रबन्धक मुकेश असवाल, कोषाध्यक्ष दीपक काला व अतुल पटवाल, शिव विरेन्द्र सिंह, दिनेश चन्द्र, जितेन्द्र सिंह, मान सिंह, शन्तनु को सदस्य चुना गया।
नर्व निर्वाचित अध्यक्ष भुवन मोहन सिंह गुसाईं, एवं तदर्थ शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह रावत ने समस्त सदस्यों, क्षेत्रीय जनता एवं जन प्रतिनिधि एवं स्कूल परिवार का आभार व्यक्त किया। प्रबन्ध समिति चुनाव में चुनाव अधिकारी सोमप्रकाश कण्डवाल, प्रधानाचार्य, इका काण्डाखाल, चुनाव पर्यवेक्षक लखपत खुगशाल, प्रधानाचार्य, इका धोबीघाट व प्रबन्ध संचालक/खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेश अमोली व प्रधानाचार्य अरुण कुंवर की देख रेख में सम्पन्न हुए।