स्वतंत्रता दिवस पर सीएम धामी ने की कई घोषणाएं, सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलेगा मुफ्त टैबलेट
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में तमाम क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों के लिए कुछ घोषणाएं भी की। स्कूली छात्रों के लिए घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं के छात्रों को निःशुल्क टैब देने का फैसला किया है।
इस मौके पर सीएम ने कहा कि सरकार सरकारी विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लगातार प्रयास कर रही है। खास बात यह है कि इन टैबलेट में एजुकेशनल मॉड्यूल पहले से ही सेव रहेगा। उधर, सरकार स्कूलों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी राज्य सरकार पौष्टिक आहार भी देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए नई खेल नीति लाने जा रही है। इस दौरान उन्होंने भू-कानून को लेकर पहाड़ों में जमीन की विशेष रूप से वेरिफिकेशन ड्राइव चलाने की बात कही। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पर्यावरणविद स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा के नाम से प्रकृति संरक्षण पुरस्कार जल्द शुरू करने की बात कही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में समिति गठित की है, जो कि तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारियों से बातचीत कर एक रिपोर्ट सरकार को जल्द सौंपेगी।