अपने पार्टनर के साथ जन्मदिन मनाने आई युवती का होटल में मिला शव
नैनीताल। नोएडा से अपने प्रेमी और दोस्तों के साथ घूमने नैनीताल पहुँची महिला का शव होटल के कमरे में संदिग्ध अवस्था मे पड़ा हुआ मिला है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। महिला के साथ रुके प्रेमी के फरार होने से पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। फिलहाल फॉरेंसिक टीम को सूचना दे दी गई है। साथ ही पुलिस महिला के दोस्तो से पूछताछ में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक होरिजन होम्स नोएडा एक्सटेंशन निवासी दीक्षा मिश्रा, ऋषभ के साथ तथा स्वेता शर्मा, अलमास पुलहक के साथ 14 अगस्त को नैनीताल आए थे। बताया जा रहा है कि यह लोग लिविंग में रहते थे। वे मल्लीताल स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे। 15 अगस्त को दीक्षा का जन्मदिन होने के कारण देर रात तक चारों ने एक ही कमरे में बैठकर पार्टी की। रात करीब एक बजे पार्टी के बाद स्वेता व अलमास दूसरे कमरे में सोने चले गए।इधर सोमवार को करीब साढ़े 11 बजे स्वेता जब अपने कमरे से बाहर निकली तो उसने दीक्षा के कमरे का दरवाजा खुला हुआ देखा। अंदर जाकर देखा तो दीक्षा नग्न अवस्था में बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी। जबकि उसका प्रेमी ऋषभ कमरे से फरार था। जिस पर उसने होटल कर्मियों के साथ ही कोतवाली जाकर सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल अशोक कुमार, एसआई पूजा मेहरा समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे तो पाया कि महिला बेहोश नहीं मृत पड़ी है। जिसके मुह से झाग निकलने के साथ ही शरीर नीला पड़ गया