चम्पावत । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश में समग्र विकास के मूलमंत्र के साथ विकास पथ पर अग्रसर है। उन्होंने अमोड़ी में निर्माणाधीन डिग्री कालेज का निरीक्षण कर अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए और देवीधुरा में डिग्री कालेज का लोकार्पण किया। सोमवार को सीएम का अमोड़ी में जिलाध्यक्ष दीपक पाठक और विधायक कैलाश गहतोड़ी की अगुवाई में ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और क्षेत्र की तमाम समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। इसके बाद वह संघ के प्रचारक शंकर जोशी के आवास में उन्होंने पितृप्रसाद ग्रहण किया।
दोपहर बाद सीएम देवीधुरा पहुंचे और वहां नवनिर्मित डिग्री कालेज का लोकार्पण करते हुए कहा कि यह केंद्र शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। यहां विधायक पूरन फत्र्याल जिपं अध्यक्ष ज्योति राय की मौजूदगी में प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि भाजपा की सरकार आम जनता की समस्याओं का सार्थक समाधान पर राज्य के विकास में नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने इस दौरान मिशन 2022 के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं से जुटने का आह्वान किया। इस मौके पर सांसद अजय टम्टा, भाजपा नेता शंकर पांडेय, शिवराज कठायत,हयात महरा, सतीश पांडेय,श्याम ढेक, मोहित पाठक, गौरव पांडेय, जिलाधिकारी विनीत तोमर, पुलिस अधीक्षक लोकेर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।