होमगार्ड में होगी नियुक्ति
गोपेर। चमोली जिले में होमगार्ड के 21 खाली पड़े पदों पर नियुक्ति की कवायद शुरू हो गई है। होमगार्ड के जिला कमांडेंट निर्मल जोशी ने बताया कि गोपेर, जोशीमठ, पांडुकेर, कर्णप्रयाग, जोशीमठ ग्रामीण, थराली ग्रामीण तथा गैरसैंण ग्रामीण में खाली पड़े 21 पदों पर नियुक्ति की कवायद की जा रही है। बताया कि इनमें 11 पद अनारक्षित, 2 आर्थिक रू प से कमजोर वर्ग के लिए, अनुसूचित जाति के लिए एक तथा अन्य पिछडा वर्ग के लिए 7 पद आरक्षित हैं।
बताया कि होमगार्ड के रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से कम तथा 51 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता 5वीं कक्षा उर्त्तीण हो। ऐसे इच्छुक एवं अर्ह अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र के साथ प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर 6 सितंबर की सांय 5 बजे तक कार्यालय जिला कमांडेट होमगार्ड गोपेर में स्वयं अथवा डाक के माध्यम से जमा करा सकते है। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं प्लाटूनवार रिक्तियों का विवरण एवं अन्य जानकारी भी जिला कमांडेट होमगार्ड कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।