घनसाली। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के पुरोधा उत्तराखंड पृथक राज्य के आजीवन संघर्ष करने वाले उत्तराखंड के गांधी की जन्मभूमि अखोड़ी में आज स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विद्यालय परिवार रा. ई. कॉलेज अखोड़ी द्वारा स्व. इन्द्रमणि बडौनी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया । पूर्व प्रमुख श्री धनीलाल शाह ने अपने संबोधन में स्व. इन्द्रमणि बडोनी जी के आन्दोललंकारी इतिहास पर प्रकाश डाला बडोनी जी के अलग राज्य के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है ।इस अवसर पर पूर्व प्रमुख भिलंगना धनीलाल शाह , अविभावक संघ के अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह घणाता , कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पूर्व छेत्र पंचायत सदस्य श्री विक्रम सिंह कुंवर ,पूर्व प्रधान अखोड़ी श्री सरोप सिंह मेहरा , कटकेश्वर मंदिर समिति के महासचिव श्री करण सिंह रगड़वाल , लेखक और कवि श्री विशाल नैथानी ,श्री दिनेश सिंह नेगी श्री प्रदीप सिंह मेहरा , प्रधानाचार्य सत्यार्थी , सुरजन सिंह शाह , श्री हरीश बडोनी , श्री रविंद्र कुमार , श्री अनन्त राम बडोनी आदि शामिल हुये ।
रिपोर्टिंग:: सत्य प्रकाश ढौंडियाल